WhatsApp Instagram Down: बुधवार रात को WhatsApp, Facebook और Instagram अचानक हो गये थे बंद, जिससे यूजर्स को मैसेज भेजने, रिसीव करने और नई पोस्ट करने में आरही दिखाते दिक्कतों
Server Down: WhatsApp Instagram में दिक्कत
बुधवार देर रात (11 दिसंबर, 2024) अचानक डाउन हो गए। यूजर्स को मैसेज भेजने और नई पोस्ट करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। दुनियाभर के यूजर्स ने ट्विटर पर इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की शिकायतें साझा कीं।
बताया जा रहा है कि यह समस्या Meta के लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर देखी जा रही है। Downdetector.com के अनुसार, यूजर्स लगातार इन प्लेटफॉर्म्स में आ रही तकनीकी दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं।
जिन प्लेटफॉर्म्स पर दिक्कतें आईं उनकी सूचि:
-
- Threads
-
- Facebook Messenger
यह समस्या दुनियाभर में बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बनी हुई है। मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रिपोर्ट अभी जारी नहीं:
बुधवार रात WhatsApp, Instagram और Facebook के अचानक डाउन होने की शिकायतें सामने आईं। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स का स्वामित्व मेटा के पास है, और इस आउटेज के कारण लाखों यूजर्स परेशान हो रहे हैं।
मेटा ने अब तक इस समस्या के कारणों या सेवाओं के बहाल होने की समयसीमा पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। अक्टूबर में भी इन प्लेटफॉर्म्स ने दिक्कतें दी थीं, लेकिन उस समय समस्या को एक घंटे के भीतर ठीक कर लिया गया था
यूजर्स को जो परेशानियां हो रही हैं, उनमें:
-
- ऐप्स और वेबसाइट का सही से काम न करना
-
- पोस्ट अपलोड या शेयर न कर पाना
-
- कमेंट्स न देख पाना
कुछ यूजर्स ने बताया कि ऐप्स पर त्रुटि संदेश (Error Messages) दिख रहे हैं। फेसबुक ने एक बयान में कहा है, “हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।”इस आउटेज ने सोशल मीडिया को बड़ी चर्चा दे दी है तथा लोग जल्द समाधान की उम्मीद करने लगे हैं.
अन्य यूजरो ने X पर Tweet लिखा:
https://twitter.com/lalitgrateful/status/1866915499503976570