Future of coders आपने सुना ही होगा की कुछ समय पहले से AI (artificial intelligence) बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है और AI की वजह से ही बहुत से software engineers ने अपनी जॉब खो दी है जिससे उन coders या software engineers को भी काफी डर है की उनकी जॉब भी चली जयेगी और वह बेरोजगार हो जाएँगे आज के इस डिजिटल दौर में ऑटोमेशन बहुत जगह देखने को मिल रहा है हर चीज़ में ऑटोमेशन आ रहा है, आइये बात करते है की आने वाले 5 सालो में coders का फ्यूचर क्या रहने वाला है ?

Future of coders with AI ?
Future of coders with AI क्या ये संभव है ? आइये जानते है, हमे हमेशा याद रखना चाहिए AI को भी हम coders ने ही बनाया है| Chatgpt, github, copilot जैसे AI टूल्स coders की कोडिंग प्रॉब्लम सोल्वे करने में एरर फिक्स करने में उनकी help कर रहे है जिससे coders का टाइम बचता है और वह कम समय में ज्यादा काम कर सकते है जिससे उनको जॉब में फ़ायदा होगा पर जिनकी जॉब चली गई उनका क्या ?

आपने कभी न कभी सुना ही होगा की कंप्यूटर की ऐसी मशीन हो की हमारे कामो को आसानी से करने में मदद करती है और यह कई सारे मनुष्यों का काम एक साथ कर सकता है हा इससे तब भी जॉब्स गई थी पर सिर्फ उन लोगों की जिनको ये लगता है की कंप्यूटर एक ट्रेंड है और ये कुछ समय के बाद चला जायेगा पर जिन लोगो ने कंप्यूटर को सिख लिया उनकी जॉब कोई नहीं ले सका उसी तरह हमें AI को भी देखना है |
Advantages of AI ?
AI यानि artificial intelligence लगभग सभी लोग इससे परचित है और कभी न कभी AI को उसे भी कर चुके होंगे सिर्फ coders ही नहीं बल्कि आम लोगो की भी AI बहुत मदद कर रहा है और कुछ लोग तो AI को इस्तेमाल करके पैसे भी कम रहे है खैर अभी coders की बात करते है,

Coders के लिए AI एक दोस्त की तरह ही है पर अगर आप इसको अच्छी तरह समझ लेते हो तो आप अपनी लाइफ को और आसान बना सकते है जब किसी coder को एक वेबसाइट बनाने के लिए कुछ दिनों का समय लगता था वही अब कुछ मिनट्स में वो वेबसाइट बनकर तयार हो जाती है और उसमे कोडिंग भी ज़र्रूरत भी नहीं होती पर अगर एक coder है या website developer है तो आपको इस बात को एक positive way में लेना है अगर आप एक ऐसा टूल बना दे जिससे आप AI के जरिये web development और भी आसान और भी एक्यूरेट और भी efficiency के साथ उसे वेबसाइट को बने तो आप आसानी से इस AI के दौर में survive कर पाएँगे |
Also read:
- Layers Aranc why different from other smartwatches ?
- Online Business Ideas : हर दिन होगी कमी अगर ये बिज़नस शुरू
Disadvantages of AI ?
Future of coders क्या होने वाला है ये तो किसी को नहीं पता पर एक अनुमान लगाया जा सकता है की आगे क्या होने वाला है और उस अनुमान के हिसाब से ही खुद को ढालना शुरू कर देना चाहिए क्युंकी AI ने अगर बहुत सी फ़ील्ड्स में coders की मदद की है उसी तरह AI coders के लिए एक मुसीबत भी है क्युंकी यह coders से बहुत ज्यदा तेजी से और एक्यूरेट रिजल्ट देता है |

Now what should coders do in the future?
Coders का भविष्य आज भी वैसा ही जैसे पहले था परन्तु जिस तरह मोबाइल का स्फ्त्वारे अपडेट आता है और हम उसको अपडेट करके न्यू features का मजा लेते है वैसे ही हमें AI के साथ अपडेट होना होगा अगर आप ऐसा नही करते है तो आप अपनी जॉब से हाथ धो बैठेंगे क्युंकी हर चीज़ समय समय पर अपग्रेड होती रहती है वैसे भी coders को भी अपग्रेड होना होगा और AI को सीखना होगा और AI अभी कुछ टाइम पहले ही आया है तो आपके पास समय है आप उसको देखिये जो AI ठीक से नहीं कर पा रहा है उसको आप fix कीजिये और आपको AI को एक दोस्त तरह ही देखना है और उससे अपने काम में मदद लेकर आगे बढना है|